न्यूटन के शीतलन विधि में दो समान कैलोरीमीटरों में, जिनके जल तुल्यांक $10$ ग्राम हैं, $350$ ग्राम जल और दूसरे में $300$ ग्राम द्रव (समान आयतन) रखा जाता है। जल को ${70^o}C$ से ${60^o}C$ तक ठण्डा करने में $3$ मिनट, जबकि द्रव को $95$ सैकण्ड का समय लगता है, तो द्रव की विशिष्ट ऊष्मा  ...... $Cal/gm\,^oC$ होगी

  • A

    $0.3$

  • B

    $0.5$

  • C

    $0.6$

  • D

    $0.8$

Similar Questions

एक वस्तु $90^oC$ से $60°C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट का समय लेती हैं। यदि परिवेश का ताप $20°C$ हो, तब $60°C$ से $30°C$ तक ठंडा होने में इसके द्वारा लिया गया समय ...... मिनट होगा

न्यूटन का शीतलन नियम विशेष प्रकरण है

जल की कुछ मात्रा को $70^{\circ} C$ से $60^{\circ} C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट तथा $60^{\circ} C$ से $54^{\circ} C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट लगते हैं, तो जल के आसपास ( परिवेश) का ताप .........$^oC$ होगा

  • [AIPMT 2014]

एक कैलोरीमापी का द्रव्यमान $0.2\,kg$ तथा विशिष्ट ऊष्मा $900\,J/kg{\rm{ - }}K$ है। इसमें $2400\,J/kg{\rm{ - }}K$ विशिष्ट ऊष्मा का $0.5\,kg$ द्रव भरा है। इसका ताप $1$ मिनिट में ${60^o}C$ से ${55^o}C$ कर दिया जाता है तो शीतलन की दर ..... $ J/s$ है

समरूप कैलोरीमापियों में एक ही ताप पर समान आयतन के द्रव भरे हुए हैं उनकी शीतलन दर