एक गैस का दाब एवं आयतन क्रमश: $ P$ एवं $V$ है। इसे पहले समतापीय रूप से $4V$ आयतन तक प्रसारित किया गया है तथा फिर रुद्धोष्म रूप से $V$ आयतन तक संपीडित किया जाता है, तो गैस का अन्तिम दाब होगा
$1P$
$2P$
$4P$
$8P$
${27^o}C$ ताप एवं $1$ वायुमण्डल दाब पर एक आदर्श गैस को रुद्धोष्म रूप से संपीड़ित करके इसका दाब प्रारम्भिक दाब का $8$ गुना कर दिया जाता है। तब इसका अन्तिम ताप ....... $^oC$ है $(\gamma = 3/2)$
वान्डरवाल्स गैस का अवस्था समीकरण $\left(P+\frac{n^2 a}{V^2}\right)(V-n b)=n R T$ है। इसकी आंतरिक ऊर्ज $U=C T-\frac{n^2 a}{V}$ है। इस गैस के लिए स्थैतिककल्प ऐडियाबेट (quasistatic adiabat) समीकरण है
एक कार टायर में दाब वायुमण्डल दाब से चार गुना है तथा ताप $300 K$ है। यदि टायर अचानक फट जाता है, तो नया ताप होगा
किसी प्रक्रम में $dW$ किया गया कार्य तथा $dU$ आंतरिक ऊर्जा में परिवर्तन है। किस प्रक्रम के लिए $dW + dU = 0$ सत्य है
समान प्रारम्भिक अवस्था से एक आदर्श गैस तीन अलग-अलग प्रक्रमो द्वारा $V _1$ से $V _2$ आयतन तक प्रसारित होती है। यदि प्रक्रम समतापी है, तो गैस द्वारा किया गया कार्य $W _1$ है तथा यदि प्रक्रम रुद्धोप्म है तो कार्य $W _2$ और यदि समदाबी है तो किया गया कार्य $W _3$ है तो सही कथन चुनिये।