मान लीजिए कि $P ( A )= P ( B ),$ सिद्ध कीजिए कि $A = B$
निम्नलिखित समुच्चयों में से कौन परिमित और कौन अपरिमित हैं ?
$\{1,2,3, \ldots .99,100\}$
निम्नलिखित समुच्चयों में से प्रत्येक के लिए बताइए कि कौन परिमित है और कौन अपरिमित है ?
उन संख्याओं का समुच्चय जो $5$ के गुणज हैं।
निम्नलिखित समुच्चयों के सभी अवयवों ( सदस्यों) को सूचीबद्ध कीजिए
$D =\{x: x, LOYAL$ शब्द का एक अक्षर है $\}$
निम्नलिखित समुच्चयों के सभी उपसमुच्चय लिखिए
$\{a, b\}$