माना प्रेक्षणों के दो समुच्चय $\mathrm{X}=\{11,12,13, \ldots \ldots$, $40,41\}$ तथा $\mathrm{Y}=\{61,62,63, \ldots ., 90,91\}$ है। यदि इनके माध्य क्रमशः $\bar{x}$ तथा $\bar{y}$ हैं तथा $\mathrm{X} \cup \mathrm{Y}$ में सभी प्रेक्षणों का प्रसरण $\sigma^2$ है तो $\left|\overline{\mathrm{x}}+\overline{\mathrm{y}}-\sigma^2\right|$ बराबर है_____________.
$603$
$604$
$605$
$606$
माना एक चर $x$ द्वारा लिये गये मान इस प्रकार हैं, कि $a \le {x_i} \le b$ जहाँ ${x_i}$, $i = 1,2, …. n$ के लिये $i$ वीं स्थिति में $x$ का मान प्रदर्शित करता है
माना बारंबारता बंटन
$\mathrm{x}$ | $\mathrm{x}_{1}=2$ | $\mathrm{x}_{2}=6$ | $\mathrm{x}_{3}=8$ | $\mathrm{x}_{4}=9$ |
$\mathrm{f}$ | $4$ | $4$ | $\alpha$ | $\beta$ |
के माध्य तथा प्रसरण क्रमशः $6$ तथा $6.8$ हैं। यदि $x _{3}$ को $8$ से $7$ कर दिया जाए, तो नये आँकड़ों का माध्य होगा
यदि आंकड़ों $6,10,7,13, a , 12, b , 12$ का माध्य तथा प्रसरण क्रमशः $9$ तथा $\frac{37}{4}$ हैं, तो $(a-b)^{2}$ बराबर है
बीस प्रेक्षणों का माध्य तथा मानक विचलन क्रमश: $10$ तथा $2$ हैं। जाँच करने पर यह पाया गया कि प्रेक्षण $8$ गलत है। निम्न में से प्रत्येक का सही माध्य तथा मानक विचलन ज्ञात कीजिए यदि
गलत प्रेक्षण हटा दिया जाए।
यदि निम्न बारंबारता बंटन :का प्रसरण $50$ है, तो $x$ का मान है |
वर्ग | $10-20$ | $20-30$ | $30-40$ |
बारंबारता | $2$ | $x$ | $2$ |