माना कि $|z|^3+2 z^2+4 \bar{z}-8=0$ को संतुष्ट करने वाली एक सम्मिश्र संख्या (complex number) $z$ है, जहाँ $\bar{z}$ सम्मिश्र संख्या $z$ का संयुग्मी (conjugate) है। माना कि $z$ का काल्पनिक भाग (imaginary part) अशून्य (nonzero) है।
List-$I$ की प्रत्येक प्रविष्टि (entry) का List-$II$ की सही प्रविष्टियों (entries) से मिलान कीजिये।
List-$I$ | List-$II$ |
($P$) $|z|^2$ के बराबर हैं | ($1$) $12$ |
($Q$) $|z-\bar{z}|^2$ के बराबर हैं | ($2$) $4$ |
($R$) $|z|^2+|z+\bar{z}|^2$ के बराबर हैं | ($3$) $8$ |
($S$) $|z+1|^2$ के बराबर हैं | ($4$) $10$ |
($5$) $7$ |
सही विकल्प है:
$(\mathrm{A})(\mathrm{P}) \rightarrow(1)(\mathrm{Q}) \rightarrow(3)(\mathrm{R}) \rightarrow(5)(\mathrm{S}) \rightarrow(4)$
$(\mathrm{P}) \rightarrow(2)(\mathrm{Q}) \rightarrow(1)(\mathrm{R}) \rightarrow(3) (S) \rightarrow (5)$
$(P) \rightarrow (2) (Q) \rightarrow (4) (R) \rightarrow (5) (S) \rightarrow (1)$
$(\mathrm{P}) \rightarrow(2)(\mathrm{Q}) \rightarrow(3)(\mathrm{R}) \rightarrow(5)(\mathrm{S}) \rightarrow(4)$
यदि $z_1$ व $z_2$ कोईभी सम्मिश्र संख्याएँ हैं, तब $|{z_1} + \sqrt {z_1^2 - z_2^2} |$ $ + |{z_1} - \sqrt {z_1^2 - z_2^2} |$ बराबर है
$\frac{{1 + \sqrt 3 \,i}}{{\sqrt 3 - i}}$ का कोणांक है
यदि ${z_1}$, ${z_2}$दो सम्मिश्र संख्याएँ इस प्रकार हों कि $\left| \frac{z_1 +z_2}{z_1 - z_2} \right|=1$ , तब $\frac{{{z_1}}}{{{z_2}}}$ ऐसी संख्या है जो कि होगी
यदि सम्मिश्र संख्याओं ${z_1}$ तथा ${z_2}$ के लिये $arg({z_1}/{z_2}) = 0,$तब $|{z_1} - {z_2}|$ =
यदि $a >0$ तथा $z =\frac{(1+ i )^{2}}{ a - i }$ का परिमाण (magnitude) $\sqrt{\frac{2}{5}}$ है, तो $\overline{ z }$ बराबर है