दी गयी सारिणी में एक निकाय पर होने वाले ऊष्मागतिज प्रक्रियाओं की दी गयी अवस्थाओं से मेल करिये। यहाँ $\Delta Q$ निकाय को दी जाने वाली ऊष्मा, $\Delta W$ किया गया कार्य तथा $\Delta U$ निकाय की आंतरिक ऊर्जा में परिवर्तन दर्शाते हैं।

प्रक्रिया अवस्था
$(I)$ रूद्धोष्म $(A)\; \Delta W =0$
$(II)$ समतापिय $(B)\; \Delta Q=0$
$(III)$ समआयतनिक $(C)\; \Delta U \neq 0, \Delta W \neq 0 \Delta Q \neq 0$
$(IV)$ समदाबी $(D)\; \Delta U =0$

  • [JEE MAIN 2020]
  • A

    $I-B, II-D, III-A, IV-C$

  • B

    $I-B, II-A, III-D, IV-C$

  • C

    $I - A , II - A , III - B , IV - C$

  • D

    $I - A , II - B , III - D , IV - D$

Similar Questions

वायु के रुद्धोष्म प्रसार में आयतन में वृद्धि $5\%$ होती है। इसके दाब में ..... $(\%)$ प्रतिशत कमी होगी

कोई एकल परमाणवीय गैस, दाब $P$ एवं आयतन $V$ पर रखी है, इसका आयतन का अचानक से, इसके वास्तविक आयतन के $1 / 8$ भाग तक संपीडन किया जाता है। स्थिर ऐनट्रापी पर अंतिम दाब का मान क्या होगा ?

  • [JEE MAIN 2022]

गैस में रुद्धोष्म परिवर्तन में किया गया कार्य सिर्फ निर्भर करता है

$27°C$ पर हीलियम का आयतन $8$ लीटर है। अचानक दबाकर इसका आयतन $1$ लीटर कर दिया जाता है। इस गैस का ताप ....... $^oC$ होगा $[\gamma = 5/3]$

साइकिल के पहिए के ट्यूब में भरी संपीडित हवा अचानक पंक्चर में से बाहर निकलने लगती है। अन्दर भरी हवा