$(p \Rightarrow q) \Rightarrow(q \Rightarrow p)$ का निषेधन है
$(\sim p) \vee q$
$(\sim q) \wedge p$
$q \wedge(\sim p )$
$p \vee(\sim q )$
निम्न कथनों में से कौन सा, कथन "सभी $M>0$ के लिए, $x \in S$ का अस्तित्व है जिसके लिए $x \geq M$ है" का निषेधन है ?
बूलीयन व्यंजक $((\sim q) \wedge p) \Rightarrow((\sim p) \vee q)$ का निपेध तार्किक रूप से तुल्य होगा-
कथन, 'यदि एक फलन $f , a$ पर अवकलनीय है तो यह $a$ पर संतत भी है' का प्रतिधनात्मक कथन है
$“2 + 3 = 5$ एवं $8 < 10”$ की नकारात्मकता है
कौन सा वेन आरेख कथन “सभी विद्यार्थी मेहनती है” की सत्यता को दर्शाता है
जहाँ $U$ = मानवों का समष्टीय समुच्चय, $S$ = सभी विद्यार्थियों का समुच्चय, $H$ = सभी मेहनती का समुच्चय.