कौनसी भौतिक राशियों की विमायें समान हैं
बलयुग्म तथा कार्य
बल तथा शक्ति
गुप्त ऊष्मा तथा विशिष्ट ऊष्मा
कार्य तथा शक्ति
${e^2}/4\pi {\varepsilon _0}hc$ की विमा क्या होगी, जहाँ $e,\,{\varepsilon _0},\,h$ एवं $c$ क्रमश: इलेक्ट्रॉनिक आवेश, विद्युतशीलता, प्लांक स्थिरांक तथा निर्वात् में प्रकाश का वेग है।
निम्न राशियों के युग्मों में से किस की विमायें समान नहीं हैं
पृष्ठ तनाव की विमायें है
$\frac{1}{{{\mu _0}{\varepsilon _0}}}$ की विमा होगी, जहाँ प्रतीकों का सामान्य अर्थ है
यदि $\mathrm{R}, \mathrm{X}_{\mathrm{L}}$. तथा $\mathrm{X}_{\mathrm{C}}$ क्रमशः प्रतिरोध, प्रेरकीय प्रतिघात एवं धारतीय प्रतिघात को निरूपित करते है तो निम्न में से कौनसा विमाहीन है?