दाब की विमायें हैं
$ML{T^{ - 2}}$
$M{L^{ - 2}}{T^2}$
$M{L^{ - 1}}{T^{ - 2}}$
$M^{-1}L^{-1}$
$m$ द्रव्यमान एवं $r$ त्रिज्या की एक गोलीय वस्तु $\eta $ श्यानता के माध्यम में गिर रही है। वह समय जिसमें वस्तु का वेग शून्य से बढ़कर सीमान्त (टर्मिनल) वेग $v$ का $0.63$ गुना हो जाता है, समय नियतांक $\tau $ कहलाता है। विमीय रुप से $\tau $ को किसके द्वारा व्यक्त कर सकते हैं
$ML{T^{ - 1}}$ विमीय सूत्र प्रदर्शित करता है
यदि पृष्ठ तनाव $( S )$, जड़त्व आघूर्ण $( I )$ तथा प्लांक नियतांक $(h)$ को मूलभूत इकाई मानें तो रेखीय संवेग का विमा सूत्र होगा।
यदि किसी भौतिक राशि की विमाएँ $M ^{ a } L ^{ b } T ^{ c }$ से सूचित की गई हों तो यह
ऊष्मा के चालकता गुणांक की विमायें है