समतलीय कोण एवं घन कोण में होता है :

  • [NEET 2022]
  • A

    विमा लेकिन कोई मात्रक नहीं

  • B

    ना कोई मात्रक ना कोई विमा

  • C

    मात्रक एवं विमा दोनों

  • D

    मात्रक पर कोई विमा नहीं

Similar Questions

यदि प्रकाश वेग $(c)$, सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक $[G]$, प्लांक नियतांक $[h]$ को मूल मात्रकों की तरह प्रयुक्त किया जाये तब इस नयी पद्धति में समय की विमा होगी

  • [AIIMS 2008]

सूची $I$ को सूची $II$ से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कोड का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये :

सूची $I$ सूची $II$
$P.$बोल्ट्समान नियतांक $1.$ $\left[ ML ^2 T ^{-1}\right]$
$Q.$ श्यानता गुणांक $2.$ $\left[ ML ^{-1} T ^{-1}\right]$
$R.$ प्लांक नियतांक $3.$ $\left[ MLT ^{-3} K ^{-1}\right]$
$S.$ ऊष्माता चालक $4.$ $\left[ ML ^2 T ^{-2} K ^{-1}\right]$

Codes: $ \quad \quad P \quad Q \quad R \quad S $ 

  • [IIT 2013]

कौनसी भौतिक राशियों की विमायें समान हैं

सूची $I$ का सूची $II$ से मिलान कीजिए :

सूची $-I$ सूची $-II$
$(a)$ धारिता, $C$ $(i)$ ${M}^{1} {L}^{1} {T}^{-3} {A}^{-1}$
$(b)$ मुक्त आकाश की विधुत शीलता, $\varepsilon_{0}$ $(ii)$ ${M}^{-1} {L}^{-3} {T}^{4} {A}^{2}$
$(c)$ मुक्त आकाश की पारगम्यता, $\mu_{0}$ $(iii)$ ${M}^{-1} L^{-2} T^{4} A^{2}$
$(d)$ विधुत क्षेत्र, $E$ $(iv)$ ${M}^{1} {L}^{1} {T}^{-2} {A}^{-2}$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए

  • [JEE MAIN 2021]

श्यानता गुणांक की विमायें हैं

  • [AIIMS 2010]