प्रकाश की क्वाण्टम प्रकृति को किस परिघटना द्वारा समझाया जाता है

  • A

    हाइगन तरंग सिद्धान्त से

  • B

    प्रकाश वैद्युत प्रभाव से

  • C

    मेक्सवेल के विद्युत चुम्बकीय सिद्धान्त से

  • D

    डी-ब्रोग्ली सिद्धान्त से

Similar Questions

$50 cm$  दूर रखे किसी बिन्दु स्त्रोत के द्वारा एक सीजियम सेल को प्रदीप्त किया जाता है। इस सेल के सिरों पर $60 V$ का विभवान्तर है। जब वही प्रकाश स्रोत $1m$ दूर रखा जाये तो सेल से उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन

यदि आपतित फोटॉन की तरंगदैध्र्य कम कर दी जाये तो

किसी पदार्थ से फोटो इलेक्ट्रॉन के उत्सर्जन हेतु देहली आवृत्ति  $5200\, \mathring A$  है। निम्न में से किस स्रोत से उत्सर्जित एकवणी विकिरण पदार्थ पर डालने पर फोटो इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होंगे

  • [IIT 1982]

अंतरिक्षयान में एक दिन, पृथ्वी के दो दिनों के तुल्य है। पृथ्वी के सापेक्ष अंतरिक्षयान की चाल होगी

एक महत्वपूर्ण स्पेक्ट्रमी उत्सर्जन रेखा की तरंगदैध्र्य $21 cm$ है। संगत फोटॉन ऊर्जा होगी

$(h = 6.62 \times {10^{ - 34}}Js;\;\;c = 3 \times {10^8}m/s)$