- Home
- Standard 12
- Physics
13.Nuclei
easy
एक रोगी के शरीर में रेडियोसक्रिय पदार्थ को प्रवेश कराके किसी विशेष स्थान पर एकत्रित कर लेते हैं। यह पदार्थ विद्युत-चुम्बकीय विकिरणों को उत्सर्जित करता है। इन विकिरणों को एक संसूचक (Detector) द्वारा विश्लेषित करते हैं। यह विधि किस जाँच (Diagonsis) उपकरण का आधार है
A
गामा कैमरा
B
कैट-स्केन
C
रेडियो ट्रेसर तकनीक
D
गामा रे स्पेक्ट्रोस्कोपी
(AIIMS-2003)
Solution
एक रोगी के शरीर में प्रवेश कराये गये रेडियोसक्रिय नाभिक को किसी विशेष स्थान पर एकत्रित कर लेते हैं।
इनका रेडियो विघटन होता है एवं विद्युत चुम्बकीय विकिरण उत्सर्जित करते हैं।
इन विकिरणों को एक संसूचक द्वारा रिकार्ड किया जाता है यह क्रियाविधि एक महत्वपूर्ण जाँच विधि है।
जिसे रेडियो ट्रेसर तकनीक कहते हैं।
Standard 12
Physics