नीचे दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और कारण देकर बताइए कि वे सत्य हैं या असत्य

(a) वृत्तीय गति में किसी कण का नेट त्वरण हमेशा वृत्त की त्रिज्या के अनुदिश केंद्र की ओर होता है ।

(b) किस बिंदु पर किसी कण का वेग सदिश सदैव उस बिंदु पर कण के पथ की स्पर्श रेखा के अनुदिश होता है।

(c) किसी कण का एकसमान वृत्तीय गति में एक चक्र में लिया गया औसत त्वरण सदिश एक शून्य सदिश होता है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ False : The net acceleration of a particle in circular motion is not always directed along the radius of the circle toward the centre. It happens only in the case of uniform circular motion.

$(b)$ True : At a point on a circular path, a particle appears to move tangentially to the circular path. Hence, the velocity vector of the particle is always along the tangent at a point.

$(c)$ True:  In uniform circular motion $(UCM)$, the direction of the acceleration vector points toward the centre of the circle. However, it constantly changes with time. The average of these vectors over one cycle is a null vector.

Similar Questions

जब  कोई कण एकसमान वृत्तीय गति करता है, तो उसमें होता है

एक वृत्ताकार पथ पर एकसमान चाल से गतिमान एक कण जारी रखता है :

  • [NEET 2024]

यदि${a_r}$ तथा ${a_t}$त्रिज्यीय तथा स्पर्शरेखीय त्वरण है, तब कण एक समान वृत्तीय गति करेगा यदि

एक शांकव (conical) दोलक, जिसकी लम्बाई $1\; m$ है और जो $Z-$अक्ष से $\theta=45^{\circ}$ के कोण पर हैं, $X Y$ समतल में एक गोलाकार पथ में चलता है। गोलाकार पथ की त्रिज्या $0.4\; m$ है और उसका केन्द्र बिन्दु $O$ के ठीक नीचे है। उस दोलक की गति गोलाकार पथ में होगी : $\left(g=10 \;ms ^{-2}\right)$

  • [JEE MAIN 2017]

एक कण किसी दी गई त्रिज्या $R$ के वृत्तीय पथ पर नियत कोणीय वेग से गति करता है तथा इस पर अभिकेन्द्रीय बल $F$ क्रियाशील रहता है।  यदि अभिकेन्द्रीय बल $F$ को नियत रखें परन्तु कोणीय वेग को दोगुना कर दें, तो पथ की नई त्रिज्या होगी (वास्तविक त्रिज्या $R$ है)