एक इलेक्ट्रॉन की विराम द्रव्यमान ऊर्जा $0.51\ MeV$ है। यदि यह इलेक्ट्रॉन $0.8\ c$ वेग से गतिमान है (यहाँ $c$ निर्वात में प्रकाश की चाल है) तो इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा ................ $MeV$ होगी
$0.28$
$0.34$
$0.39$
$0.46$
एक लेसर द्वारा $6.0 \times 10^{14}\, Hz$ आवृत्ति का एकवर्णी प्रकाश पैदा किया जाता है। उत्सर्जित शक्ति $2 \times 10^{-3} \,W$ है। स्त्रोत से प्रति सेकेण्ड उत्सर्जित फोटानों की औसत संख्या होगी-
${10^{12}}MHz$ आवृत्ति के फोटॉन की ऊर्जा होगी
$160$ वॉट के एक अवरक्त (Infrared) स्त्रोत से $50000 \,\mathring A$ तरंगदैर्घ्य की किरणें एक समान रूप से चारो ओर प्रसारित हो रही है। $1.8$ मीटर दूरी पर फोटोन फ़्लक्स ........... $m ^{-2} s ^{-1}$ होगा?
फोटॉन के लिए निम्न में से क्या सत्य है
फोटॉन से सम्बंधित निम्न में से कौनसा कथन असत्य है