दो प्रकाश स्त्रोत $200 \mathrm{~W}$ की शक्ति का प्रकाश उत्पन्न करते है। क्रमशः $300 \mathrm{~nm}$ व $500 \mathrm{~nm}$ तरंगदैर्ध्यो के प्रत्येक स्त्रोत द्वारा उत्सर्जित दृश्य प्रकाश के फोटानों की संख्याओं का अनुपात होगा :

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

     $1: 5$

  • B

    $1: 3$

  • C

     $5: 3$

  • D

     $3: 5$

Similar Questions

हाइजेनबर्ग के अनिश्रितता सिद्धान्त के अनुसार नीचे दिये गए कणों को न्यूनतम संभव ऊर्जा का आरोही क्रम कौन सा है?

$(I)$ $H _2$ अणु में एक इलेक्ट्रॉन

$(II)$ $H _2$ अणु में एक $H$ परमाणु

$(III)$ कार्बन के नाभिक में एक प्रोटॉन

$(IV)$ नैनोट्यूब में एक $H _2$ अणु

  • [KVPY 2018]

$1 \,MeV$ ऊर्जा वाले फोटॉन का संवेग किग्रा/सेकण्ड में है

  • [AIPMT 2006]

प्रकाश विद्युत उत्सर्जन के लिये, टंगस्टन पर $2300 \mathring A$ तरंगदैध्र्य का प्रकाश, आपतित होना आवश्यक है। यदि इस सतह पर $1800 \mathring A$ तरंगदैध्र्य का प्रकाश आपर्तित किया जाये तब उत्सर्जन

$160$ वॉट के एक अवरक्त (Infrared) स्त्रोत से $50000 \,\mathring A$ तरंगदैर्घ्य की किरणें एक समान रूप से चारो ओर प्रसारित हो रही है। $1.8$ मीटर दूरी पर फोटोन फ़्लक्स ........... $m ^{-2} s ^{-1}$ होगा?

  • [KVPY 2015]

सोडियम धातु के पृष्ठ से उत्सर्जित सभी प्रकाशीय इलेक्ट्रॉन हैं