किसी तत्व के नाभिक और परमाणु दोनों अपनीअपनी प्रथम उत्तेजित अवस्था में हैं। क्रमशः $\lambda_{ N }$ तथा $\lambda_{ A }$ तरंगदैर्ध्य के फोटॉनों को उत्सर्जित कर वह दोनों व्युत्तेजित होते हैं। अनुपात $\frac{\lambda_{ N }}{\lambda_{ A }}$ का निकट मान है

  • [JEE MAIN 2018]
  • A

    $10^{-6}$

  • B

    $10$

  • C

    $10^{-1}$

  • D

    $10^{-10}$

Similar Questions

एक धातु के लिए देहली आवृत्ति ${10^{15}}$ हर्ट्ज है।  $\lambda  = 4000{ \mathring A}$ का प्रकाश इसकी सतह पर आपतित होता है। निम्न में सही कथन है

फोटॉन के टकराने के पश्चात् प्रकाश इलेक्ट्रॉन को बाहर आने में लिया गया समय लगभग है

  • [AIEEE 2006]

$10^{-5} \,Wm ^{-2}$ तीव्रता का प्रकाश एक सोडियम प्रकाश सेल के $2 \,cm ^{2}$ क्षेत्रफल के पृष्ठ पर पड़ता है। यह मान लें कि ऊपर की सोडियम की पाँच परतें आपतित ऊर्जा को अवशोषित करती हैं, तो विकिरण के तरंग-चित्रण में प्रकाश-विध्यूत उत्सर्जन के लिए आवश्यक समय का आकलन कीजिए। धातु के लिए कार्य-फलन लगभग $2 \,eV$ दिया गया है। आपके उत्तर का क्या निहितार्थ है

$66 eV$ ऊर्जा वाले फोटॉन की आवृत्ति होगी    

किसी पदार्थ से फोटो इलेक्ट्रॉन के उत्सर्जन हेतु देहली आवृत्ति  $5200\, \mathring A$  है। निम्न में से किस स्रोत से उत्सर्जित एकवणी विकिरण पदार्थ पर डालने पर फोटो इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होंगे

  • [IIT 1982]