छः आवेशों $+ q - q + q .- q$, $+ q$ एवं $- q$ को $d$ भुजा वाले एक षटभुज के कौनो पर चित्रानुसार लगाया गया है। अनन्त से आवेश $q _0$ को षटभुज के केन्द्र तक लाने में किया गया कार्य है :

( $\varepsilon_0$ - मुक्त आकाश का परावैद्युतांक)

218899-q

  • [NEET 2022]
  • A

    $0$

  • B

    $\frac{- q ^2}{4 \pi \varepsilon_0 d }$

  • C

    $\frac{- q ^2}{4 \pi \varepsilon_0 d }\left(3-\frac{1}{\sqrt{2}}\right)$

  • D

    $\frac{-q^2}{4 \pi \varepsilon_0 d }\left(6-\frac{1}{\sqrt{2}}\right)$

Similar Questions

निम्न में से कौनसा सही है

एक इलेक्ट्रॉन को दूसरे इलेक्ट्रॉन की ओर लाने पर निकाय की वैद्युत स्थितिज ऊर्जा

  • [AIPMT 1993]
  • [AIPMT 1999]

एक बिन्दु आवेश $q$ को $r$ त्रिज्या वाले एक वृत्त में $Q$ आवेश के चारों ओर घुमाने में किया गया कार्य होगा

  • [AIIMS 1997]

निम्नांकित आरेख के अनुसार एक बिन्दु आवेश $ + q$  मूलबिन्दु $O$ पर स्थित है। अन्य बिन्दु आवेश $ - Q$ को बिन्दु $A$ $(0,\,a)$ से अन्य बिन्दु $B(a, 0)$ तक सरल रेखीय पथ $AB$ के अनुदिश ले जाने में किया गया कार्य है:

  • [AIPMT 2005]