- Home
- Standard 12
- Physics
2. Electric Potential and Capacitance
medium
धनात्मक $\mathrm{x}$-अक्ष के अनुदिश निर्देशित $30 \mathrm{NC}^{-1}$ मान के किसी एकसमान विद्युत क्षेत्र में $2 \times 10^{-2} \mathrm{C}$ का एक बिन्दु आवेश बिन्दु $\mathrm{P}$ से $\mathrm{S}$ पर जाता है। यदि $\mathrm{P}$ एवं $\mathrm{S}$ के निर्देशांक क्रमशः $(1,2,0) \mathrm{m}$ एवं $(0,0,0) \mathrm{m}$ हैं, तो $.........\,mJ$ प्रक्रम मे विद्युत क्षेत्र द्वारा किए गए कार्य का मान होगा।
A$1200$
B$600$
C$-600$
D$-1200$
(JEE MAIN-2023)
Solution

$=2 \times 10^{-2}[30 \hat{ i } \cdot(-\hat{ i })]$
$=2 \times 10^{-2}(-30)$
$=-60 \times 10^{-2}$
$=-\frac{60}{100}=-0.6\,J$
$=-600\,mJ$
Standard 12
Physics