एक झील की जल सतह का ताप $2°C$ है। झील की तली का ताप ........ $^oC$ होगा
$2$
$3$
$4$
$1$
जल की सबसे अधिक घनत्व वाली परत तली में स्थित होगी।
इसलिए झील की तली का ताप $4°C$ होगा
एक स्टील की मीटर स्केल को इस प्रकार अंशांकित करना है कि किसी निश्चित तापक्रम पर मिलीमीटर अन्तराल $5 \times 10^{-5} mm$ सीमा तक सही मान बतलाए। अंशांकन के समय अधिकतम ………. $^oC$ ताप परिवर्तन अनुमत: $(Allowable)$ होगा (स्टील का रेखीय प्रसार गुणाक $ = 10 \times {10^{ – 6}}{K^{ – 1}})$
एक लकड़ी का टुकड़ा $0^{\circ} C$ तापमान के जल में तैरता है, जिसका आयतन $V_0$ जल के सतह से ऊपर है। यदि जल के तापमान को $0$ से $10^{\circ} C$ तक बढ़ा दिया जाए, तो निम्न में कौनसा आरेख तापमान के सापेक्ष इस टुकड़े के उस आयतन को जो जल के सतह से ऊपर है, में हुए परिवर्तन को दर्शाता है
किसी ताप $T$ पर एक ब्रॉज पिन एक स्टील गुटके में किए गये छेद में फिट होने में थोड़ी बड़ी है सही फिट होने के लिए आवश्यक ताप-परिवर्तन न्यूनतम होगा जब
अलग-अलग लम्बाईयों के पीतल एवं लोहे से निर्मित एक द्विधात्विक पट्टी का प्रयोग करके एक मात्रक पैमाना बनाना है, जिसकी लम्बाई तापमान के साथ परिवर्तित ना हो एवं $20\,cm$ ही रहे। दोनों धात्विक घटकों की लम्बाई इस प्रकार परिवर्तित हो कि उनकी लम्बाईयों के बीच का अंतर स्थिर रहे। यदि पीतल की लम्बाई $40\,cm$ है, तो लोहे की लम्बाई $………..cm$ होगी।
$\left(\alpha_{\text {iron }}=1.2 \times 10^{-5} K ^{-1}\right.$ एवं $\left.\alpha_{\text {brass }}=1.8 \times 10^{-5} K ^{-1}\right)$.
एक आदर्श गैस का दाब $(\mathrm{P})$ एवं तापमान $(\mathrm{T})$ का संबंध समीकरण $\mathrm{PT}^2=$ स्थिरांक का अनुसरण करता है। गैस का आयतन प्रसार गुणांक होगा :
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.