रेडियोधर्मी प्रतिदर्श की सक्रियता
गर्म करके बढ़ाई जा सकती है
किसी भौतिक राशि पर निर्भर नहीं करती है
किसी भी विधि द्वारा बढ़ाई नही जा सकती है
$(b)$ तथा $(c)$ दोनों
निश्चित मात्रा के रेडियोसक्रिय तत्व के विघटन की दर को बढ़ाया जा सकता है
यदि किसी रेडियोएक्टिव तत्व की अर्द्धआयु $3$ घण्टे है, तो $9$ घण्टों के बाद इसकी सक्रियता हो जायेगी
एक रेडियोधर्मी पदार्थ का $99\% $ क्षय हो जायेगा
यदि रेडियम का रेडियोसक्रिय नियतांक $1.07 \times {10^{ - 4}}$ प्रतिवर्ष है तो इसका अर्द्ध-आयुकाल लगभग ......... वर्ष होगा
किसी रेडियोएक्टिव तत्व की अर्द्धआयु $10$ दिन है। वह समय जिसमें मात्रा प्रारम्भिक द्रव्यमान की $1/10$ रह जायेगी .......दिन होगा