पृथ्वी की कोणीय चाल की गणना करो जबकि पृथ्वी अपने अक्ष के चारों ओर घूर्णन करती है ।

  • A

    $\frac{\pi}{43200}$

  • B

    $\frac{\pi}{3600}$

  • C

    $\frac{\pi}{86400}$

  • D

    $\frac{\pi}{1800}$

Similar Questions

पृथ्वी का कोणीय वेग होता है

टेकोमीटर (Techometer) वह युक्ति है, जिससे मापा जाता है

यदि एक वस्तु $r$ त्रिज्या के वृत्त में अचर वेग $v$से गति कर रही है, तो इसका कोणीय वेग होगा

एक कण $25$ सेमी त्रिज्या के वृत्त में $2 $ चक्कर/सैकण्ड की चाल से गति कर रहा है। कण का त्वरण $m/{s^2}$में होगा

एक रेलगाड़ी उत्तर दिशा में जा रही है। एक स्थान पर यह उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ जाती है, तो यहाँ हम देखते हैं कि

  • [AIIMS 1980]