किसी सरल लोलक के गोलक को माध्य स्थिति $O$ से विस्थापित करके $Q$ बिन्दु तक ले जाया जाता है। यह बिन्दु $O$ से $h$ ऊँचाई  पर है। यदि गोलक का द्रव्यमान $m$ तथा दोलनकाल $2.0$ सैकण्ड हो तब स्थिति $O$ से गुजरते समय डोरी में तनाव होगा

96-17

  • A

    $m\,(g + \pi \sqrt {2g\,h} )$

  • B

    $m\,(g + \sqrt {{\pi ^2}g\,h} )$

  • C

    $m\,\left( {g + \sqrt {\frac{{{\pi ^2}}}{2}g\,h} } \right)$

  • D

    $m\,\left( {g + \sqrt {\frac{{{\pi ^2}}}{3}g\,h} } \right)$

Similar Questions

एक सरल लोलक की लम्बाई है और इसका अधिकतम कोणीय विस्थापन $\theta$ है इसकी अधिकतम गतिज ऊर्जा होगी

किसी रूकी हुई लिफ्ट के भीतर किसी, सरल लोलक का आवर्तकाल $T$ है। यदि लिफ्ट $g / 2$ त्वरण से उपरिमुखी गति करती है, तो सरल लोलक का आवर्तकाल होगा।

  • [JEE MAIN 2021]

एक सैकण्ड लोलक में गोलक का द्रव्यमान $30$ ग्राम है यदि इसे $90$ ग्राम के गोलक से बदल दिया जाये तो आवर्तकाल हो .... सैकण्ड जायेगा

एक पेन्डुलम घड़ी $40^{\circ} C$ वापमान पर $12\, s$ प्रतिदिन धीमी हो जाती है तथा $20^{\circ} C$ तापमान पर $4 \,s$ प्रतिदिन तेज़ हो जाती है। तापमान जिस पर यह सही समय दर्शायेगी तथा पेन्डुलम की धातु का रेखीय-प्रसार गुणांक $(\alpha)$ क्रमशः हैं:

  • [JEE MAIN 2016]

सरल लोलक की लम्बाई तथा उसके आवर्तकाल के बीच सही ग्राफ है