एक लोलक जिसकी लम्बाई $l$ है, के गोलक को पकड़कर $\theta $ कोण से विस्थापित करके छोड़ दिया जाता है। लोलक का मध्यमान स्थिति में वेग $v$ है, तब $v$ का मान है

  • [AIPMT 2000]
  • A

    $\sqrt{2 g l \cos \theta}$

  • B

    $\sqrt {2gl(1 + \cos \theta )} $

  • C

    $\sqrt {2gl(1 - \cos \theta )} $

  • D

    $\sqrt{2 gl}$

Similar Questions

एक सरल लोलक को विषुवत रेखा पर ले जाने पर इसका दोलनकाल

एक खोखले गोले को उसमें बने हुए एक छिद्र द्वारा पानी से भरा जाता है। तत्पश्चात् उसे एक लम्बे धागे द्वारा लटकाकर दोलायमान किया जाता है। जब तल में स्थित छिद्र से पानी धीरे-धीरे बाहर निकलता है, तो गोले का दोलनकाल

  • [KVPY 2010]

एक सैकण्ड लोलक रॉकेट में रखा हुआ है। इसके दोलनों का आवर्तकाल घटता जायेगा यदि रॉकेट

  • [AIPMT 1994]

एक सैकण्डी लोलक को कृत्रिम उपग्रह की प्रयोगशाला में लटकाया गया है। यह उपग्रह पृथ्वी तल से $3R$ की ऊँचाई पर उड़ रहा है। यहाँ पर $R$ पृथ्वी की त्रिज्या है। इस लोलक का आवर्तकाल होगा

एक स्थिर वैन (गाड़ी) की छत से लटके हुये सरल लोलक का दोलन काल $T$ है। यदि वैन नियत वेग से आगे बढ़े तो सरल लोलक का दोलनकाल हो जायेगा