किसी लंबे हाल की छत $25\, m$ ऊंची है । वह अधिकतम क्षैतिज दूरी कितनी होगी जिसमें $40\, m s ^{-1}$ की चाल से फेंकी गई कोई गेंद छत से टकराए बिना गुजर जाए ?
Speed of the ball, $u=40\, m / s$ Maximum height, $h=25 \,m$
In projectile motion, the maximum height reached by a body projected at an angle $\theta,$ is given by the relation:
$h=\frac{u^{2} \sin ^{2} \theta}{2 g}$
$25=\frac{(40)^{2} \sin ^{2} \theta}{2 \times 9.8}$
$\sin ^{2} \theta=0.30625$
$\sin \theta=0.5534: . \theta=\sin ^{-1}(0.5534)=33.60^{\circ}$
Horizontal Range $R=\frac{u^{2} \sin 2 \theta}{g}$
$=\frac{(40)^{2} \times \sin 2 \times 33.60}{9.8}$
$=\frac{1600 \times \sin 67.2}{9.8}$
$=\frac{1600 \times 0.922}{9.8}=150.53\, m$
एक प्रक्षेप्य की गति का समीकरण $x = 36t$ मीटर और $2y = 96\,t - 9.8\,{t^2}$ मीटर द्वारा व्यक्त किया गया है। प्रक्षेपण कोण है
एक गेंद क्षैतिज से $60^o$ का कोण बनाते हुये फेंकी जाती है। यह पृथ्वी तल पर $90$ मीटर की दूरी पर गिरती है। यदि गेंद को समान प्रारंभिक वेग से $30^o$ का कोण बनाते हुये फेंका जाये तो यह पृथ्वी तल पर ........ $m$ दूरी पर जाकर गिरेगी
किसी प्रक्षेप्य की क्षैतिज परास इसकी अधिकतम ऊँचाई की $4\sqrt 3 $ गुनी है। इसके प्रक्षेपण कोण का मान ......... $^o$ है
क्षैतिज से $60^{\circ}$ के कोण पर $10 \;ms ^{-1}$ की चाल से $160\; g$ द्रव्यमान की एक गेंद ऊपर की ओर फेंकी जाती हैं। पथ के उच्चतम बिन्दु पर उस बिन्दु के सापेक्ष, जहाँ से गेंद फेंकी गई हैं, गेंद का कोणीय संवेग लगभग है $\left( g =10 \;ms ^{-2}\right)$