$NH _3$ के साथ अभिक्रिया पर बोरॉन नाइट्राइड $(BN)$ उत्पन्न करने वाले यौगिक है (हैं)

$(A)$ $B$ $(B)$ $B _2 H _6$ $(C)$ $B _2 O _3$ $(D)$ $HBF _4$

  • [IIT 2022]
  • A

    $A,B$

  • B

    $B,C$

  • C

    $A,C$

  • D

    $A,D$

Similar Questions

सूची $- I$ तथा सूची $- II$ का मिलान कीजिए।

सूची $- I$ सूची $- II$
$(a)$ $\mathrm{NaOH}$ $(i)$ अम्लीय
$(b)$ $\mathrm{Be}(\mathrm{OH})_{2}$ $(ii)$ क्षारीय
$(c)$ $\mathrm{Ca}(\mathrm{OH})_{2}$

$(iii)$ उभयधर्भी

$(d)$ $\mathrm{B}(\mathrm{OH})_{3}$  
$(e)$ $\mathrm{Al}(\mathrm{OH})_{3}$  

नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर को चुनिये

  • [JEE MAIN 2021]

एल्यूमिना का शुद्धिकरण कहलाता है

  • [AIIMS 1999]

$\mathrm{GaAlCl}_4$ सूत्र के यौगिक के लिए निम्नलिखित में से सही विकल्प है

  • [JEE MAIN 2023]

एल्यूमिना है

कुछ अभिक्रियाओं में थैलियम, ऐलुमीनियम से समानता दर्शाता है, जबकि अन्य में यह समूह$-1$ के धातुओं से समानता दर्शाता है। इस तथ्य को कुछ प्रमाणों के द्वारा सिद्ध करें।