- Home
- Standard 12
- Physics
13.Nuclei
medium
रेडियोसक्रिय पदार्थ के $10$ ग्राम का काउंट दर $(Count\, Rate)$ समय के साथ चित्रानुसार व्यक्त किया गया है। तो पदार्थ के क्रमश: अर्द्ध-आयु एवं प्रथम अर्द्ध-आयु काल में कुल काउंट $(Count)$ का मान लगभग होगा

A
$4h, 9000$
B
$3h, 14000$
C
$3h, 235$
D
$3h, 50$
Solution
$50$ काउण्ट दर के लिए समय देखें, यह अर्द्ध आयु $3$ घण्टे के तुल्य है।
एक छोटा वर्ग $600 (10 × 60)$ काउण्ट के बराबर है।
वक्र एवं समय अक्ष के बीच घिरे छोटे वर्गो की संख्या लगभग $24$ है।
अत: काउण्टर दर = $24 \times 600 = 14400$
Standard 12
Physics