ब्रोमोएसीटिक अम्ल की आयनन की मात्रा $0.132$ है। $0.1\, M$ अम्ल की $pH$ तथा $p K_{ a }$ का मान ज्ञात कीजिए।
Degree of ionization, $a=0.132$
Concentration, $c=0.1\, M$
Thus, the concentration of $H _{3} O ^{+}= c$. $a$
$=0.1 \times 0.132$
$=0.0132$
$pH =-\log \left[ H ^{+}\right]$
$=-\log (0.0132)$
$=1.879: 1.88$
Now,
$K_{a}=C \alpha^{2}$
$=0.1 \times(0.132)^{2}$
$K_{a}=.0017$
$p K_{a}=2.75$
एक दुर्बल अम्ल $HA,$ के लिए ओस्टवॉल्ड तनुता नियम को व्यक्त करने वाला समीकरण है
$0.1 \,\,M$ $N{H_3}$ के जलीय विलयन की $pH$ है $({K_b} = 1.8 \times {10^{ - 5}})$
$0.1\,M$ एकल क्षारीय अम्ल का $pH\, 4.50$ है। साम्यावस्था पर $H ^{+}$, $A ^{-}$ तथा $HA$ की सांद्रता की गणना कीजिए। साथ ही एकल क्षारीय अम्ल के $K _{ a }$ तथा $pK _{ a }$ के मान की भी गणना कीजिए।
दुर्बल एकप्रोटिक अम्ल के $ 0.1\, M$ विलयन का $1\% $ आयनन हुआ है तो विलयन का $pH$ होगा
$0.08\, M$ हाइपोक्लोरस अम्ल $(HOCl)$ के विलयन के $pH$ की गणना कीजिए। अम्ल का आयनन स्थिरांक $2.5 \times 10^{-5}$ है। $HOCl$ की वियोजन-प्रतिशतता ज्ञात कीजिए।