ब्रोमोएसीटिक अम्ल की आयनन की मात्रा $0.132$ है। $0.1\, M$ अम्ल की $pH$ तथा $p K_{ a }$ का मान ज्ञात कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Degree of ionization, $a=0.132$

Concentration, $c=0.1\, M$

Thus, the concentration of $H _{3} O ^{+}= c$. $a$

$=0.1 \times 0.132$

$=0.0132$

$pH =-\log \left[ H ^{+}\right]$

$=-\log (0.0132)$

$=1.879: 1.88$

Now,

$K_{a}=C \alpha^{2}$

$=0.1 \times(0.132)^{2}$

$K_{a}=.0017$

$p K_{a}=2.75$

Similar Questions

$0.2\, M\, NH _{4} Cl$ तथा $0.1\, M\, NH _{3}$ के मिश्रण से बने विलयन के $pH$ की गणना कीजिए। $NH _{3}$ विलयन की $pK _{ b }=4.75$ है।

जलोय विलयन में कार्बोनिक अम्ल के आयनन स्थिरांक निम्नलिखित हैं

$K_{1}=4.2 \times 10^{-7}$ तथा $K_{2}=4.8 \times 10^{-11}$

संतृप्त $0.034\, M$ कार्बोनिक अम्ल विलयन के लिए दिए गये निम्न कथनों में कौन सत्य है ?

  • [AIEEE 2010]

$0.1\,\,M$ विलयन में मोनोप्रोटिक अम्ल $0.001\%$ आयनित होता है । इसका आयनन नियतांक है

यदि $0.1\,N$ एसीटिक अम्ल का विलयन $30\%$  विघटित होता है, तो उसका हाइड्रोजन आयन सान्द्रण होगा

$0.05\, M$ अमोनिया विलयन की आयनन मात्रा तथा $pH$ ज्ञात कीजिए। अमोनिया के आयनन-स्थिरांक का मान तालिका $7.7$ में दिया गया है। अमोनिया के संयुग्मी अम्ल का आयनन स्थिरांक भी ज्ञात कीजिए।