यंग प्रत्यास्थता गुणांक की विमा होगी

  • A
    $M{L^{ - 1}}{T^{ - 2}}$
  • B
    ${M^0}L{T^{ - 2}}$
  • C
    $ML{T^{ - 2}}$
  • D
    $M{L^2}{T^{ - 2}}$

Similar Questions

निम्न तीन राशियों की विमायें समान हैं

$\left(\frac{ B ^2}{\mu_0}\right)$ की विमायें होगी :
(यदि $\mu_0$ : मुक्त आकाश की चुम्बकशीलता, एवं $B$ : चुम्बकीय क्षेत्र)

  • [JEE MAIN 2022]

यदि $C$ धारिता के संधारित्र की प्लेटों के बीच विभवान्तर $V$ है, तब $C{V^2}$ की विमायें हैं

माना $\ell, r , c$ व $v$ क्रमशः प्रेरकत्व , प्रतिरोध, धारिता तथा वोल्टता को दर्शाते है। $SI$ इकाई में $\frac{l}{ rcV }$ की विमाये होगी।

  • [JEE MAIN 2019]

राशि $(L/RCV)$ की विमा है