वैद्युत चुम्बकीय तरंगे एक माध्यम में $2.0 \times 10^8\,m / s$ चाल से गति करती है। माध्यम की सापेक्षिक चुम्बकनशीलता $1.0$ है। माध्यम की सापेक्षिक विद्युतशीलता होगी :
$2.25$
$4.25$
$6.25$
$8.25$
एक समतल $em$ तरंग में विध्यूत क्षेत्र, $2.0 \times 10^{10} \,Hz$ आवृत्ति तथा $48 \,V m ^{-1}$ आयाम से ज्यावक्रीय रूप से दोलन करता है।
$(a)$ तरंग की तरंगदैर्घ्य कितनी है?
$(b)$ दोलनशील चुंबकीय क्षेत्र का आयाम क्या है?
$(c)$ यह दर्शाइए कि $E$ क्षेत्र का औसत ऊर्जा घनत्व, $B$ क्षेत्र के औसत ऊर्जा घनत्व के बराबर है। $\left[c=3 \times 10^{8} m s ^{-1}\right]$
विध्यूत चुम्बकीय तरंगो के गुणों के लिये कौन सा कथन सत्य (सही) नहीं है?
$TV$ तरंगों के तरंगदैध्र्य का क्रम $1-10\, meter $ है तो इसकी आवृत्ति का क्रम $MHz$ में होगा
$8\, W$ के किसी बल्ब से आने वाले विकिरणों द्वारा बल्ब से $10 \,m$ की दूरी के किसी बिन्दु पर, जबकि इस बल्ब की दक्षता $10\, \%$ है और यह बिन्दु स्त्रोत है, उत्पन्न शिखर विधुत क्षेत्र $\frac{x}{10} \sqrt{\frac{\mu_{0} c }{\pi}} \frac{ V }{ m }$ है। यहाँ $x$ का मान $......$ है।
$6400 \,\mathring A$ तरंगदैर्घ्य की एक $1.5 \,kW$ लेजर से एलुमिनियम की पतली चकती को उठाया जाता है, जिसका अनुप्रस्थ काट लेजर किरण के अनुप्रस्थ काट के बराबर है। लेजर किरण एलुमिनियम चकती से अवशोषित हुए बिना परावर्तित होती है। चकती का द्रव्यमान लगभग ........... $kg$ होगा?