$1$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त ऊर्जा कहलाती है

  • A

    $1$ जूल

  • B

    $1$ इलेक्ट्रॉन वोल्ट

  • C

    $1$ अर्ग

  • D

    $1$ वॉट

Similar Questions

$2m$ तथा $m$ द्रव्यमानों के दो पिण्डों की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात $8 : 1$ है तब उनके रेखीय संवेगों का अनुपात होगा

एक बंदूक से गोली दागी जाती है, यदि बन्दूक पीछे की ओर गति करने हेतु स्वतंत्र हो, तब बन्दूक की गतिज ऊर्जा होगी

  • [AIIMS 1998]

दो पिण्डों की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात $16: 9$ है। यदि उनका रेखीय संवेग समान है, तो उनके द्रव्यमानों का अनुपात है:

  • [JEE MAIN 2023]

$\sqrt E $ तथा $\frac{1}{p}$ के बीच का ग्राफ निम्न में से कौनसा है, ($E$=गतिज ऊर्जा तथा $p = $संवेग)

$m_1 $ व $m_2$ का द्रव्यमान के दो पिण्डों की गतिज ऊर्जायें समान हैं। यदि $p_1$ व $p_2$ क्रमश: उनके संवेग हों, तो $p_1 : p_2$ का मान तुल्य होगा