$3\, kg$ द्रव्यमान की एक वस्तु की गतिज ऊर्जा क्या होगी, यदि उसका संवेग $2\, N-s$ है

  • A

    $1 \,J$

  • B

    $\frac{2}{3}J$

  • C

    $\frac{3}{2}J$

  • D

    $4\, J$

Similar Questions

किसी $1$ किग्रा द्रव्यमान की वस्तु का संवेग $10\, kg\, m/sec$ है। वस्तु की गतिज ऊर्जा ......... $\mathrm{J}$ होगी

$2$  किग्रा द्रव्यमान तथा $2 $ न्यूटन सैकण्ड संवेग वाले पिण्ड की गतिज ऊर्जा .............. $\mathrm{J}$ होगी

दो वस्तुओं की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात $4 : 1$ है, तथा उनके रेखीय संवेग बराबर हैं। इनके द्रव्यमानों का अनुपात होगा

  • [AIPMT 1999]

दिए हुए चार कणों के संवेग समान हैं, तो किस कण की गतिज ऊर्जा अधिकतम होगी

एक क्रिकेट की गेंद क्षैतिज से $30°$ का कोण बनाते हुये गतिज ऊर्जा $K$ से फेंकी जाती है। इसकी उच्चतम बिन्दु पर गतिज ऊर्जा होगी