यदि एक हल्के पिंड (द्रव्यमान ${M_1}$ तथा वेग ${V_1}$) तथा एक भारी गंभीर (द्रव्यमान ${M_2}$ तथा वेग ${V_2}$) दोनों की गतिज ऊर्जायें समान हों, तो

  • A

    ${M_2}{V_2} < {M_1}{V_1}$

  • B

    ${M_2}{V_2} = {M_1}{V_1}$

  • C

    ${M_2}{V_1} = {M_1}{V_2}$

  • D

    ${M_2}{V_2} > {M_1}{V_1}$

Similar Questions

एक पिण्ड का संवेग $50 \%$ बढ़ जाता है। पिण्ड की गतिज ऊर्जा में प्रतिशत वृद्धि_________$\%$ है।

  • [JEE MAIN 2023]

एक ट्रक तथा कार समान वेग से गतिशील हैं, ब्रेक लगाने पर दोनों कुछ दूर जाकर रुक जाते हैं तब

एक हल्के एवं भारी पिण्ड की गतिज ऊर्जायें समान हैं, तो किसका संवेग अधिक होगा

समान द्रव्यमान $m$ के दो कण वृत्ताकार कक्षा में दिये गये बल के अन्तर्गत घूम रहे हैं

$F ( r )=\frac{-16}{ r }- r ^{3}$

पहला कण $r=1$ तथा दूसरा कण $r=4$ दूरी पर है। पहले तथा दूसरे कण की गतिज ऊर्जाओं के अनुपात के सर्वोत्तम आकलन का सत्रिकट मान होगा

  • [JEE MAIN 2018]

$E$ तथा $v$ के बीच ग्राफ है