यदि एक हल्के पिंड (द्रव्यमान ${M_1}$ तथा वेग ${V_1}$) तथा एक भारी गंभीर (द्रव्यमान ${M_2}$ तथा वेग ${V_2}$) दोनों की गतिज ऊर्जायें समान हों, तो
${M_2}{V_2} < {M_1}{V_1}$
${M_2}{V_2} = {M_1}{V_1}$
${M_2}{V_1} = {M_1}{V_2}$
${M_2}{V_2} > {M_1}{V_1}$
चिकनी सतह पर क्षैतिज दिशा में $40$ मी./से. की चाल से गतिशील एक ब्लाक दो भागों में टूटता है जिनके द्रव्यमानों का अनुपात $1: 2$ होता है। यदि छोटा भाग $60$ मी./से. से गति करता हो, तो गतिज ऊर्जा में भिन्नात्मक परिवर्तन होगा।
$12$ किग्रा का एक बम विस्फोट के पश्चात् $4$ किग्रा व $8$ किग्रा के दो भागों में विभक्त हो जाता हैं। $8$ किग्रा के पिण्ड का वेग $6 $ मी/सै है। दूसरे पिण्ड की गतिज ऊर्जा .......... $\mathrm{J}$ होगी
$'m'$ द्रव्यमान तथा $'q'$ आवेश का एक कण विभवान्तर $'V'$ से त्वरित हो रहा है, इसकी ऊर्जा है
यदि किसी पिण्ड की गतिज ऊर्जा में $0.1\%$ की वृद्धि होती है, तो उसके संवेग में प्रतिशत वृद्धि ........... $\%$ होगी
यदि किसी पिण्ड की गतिज ऊर्जा $300\%$ बढ़ा दी जाये तो उसके संवेग में वृद्धि ............ $\%$ होगी