10-1.Circle and System of Circles
medium

उस वृत्त का समीकरण जिसकी त्रिज्या $5$ है तथा जो वृत्त ${x^2} + {y^2} - 2x - 4y - 20 = 0$ को बिन्दु $(5, 5)$ पर बाह्यत: स्पर्श करता है, होगा

A

${x^2} + {y^2} - 18x - 16y - 120 = 0$

B

${x^2} + {y^2} - 18x - 16y + 120 = 0$

C

${x^2} + {y^2} + 18x + 16y - 120 = 0$

D

${x^2} + {y^2} + 18x - 16y + 120 = 0$

(IIT-1979)

Solution

(b) माना अभीष्ट वृत्त का केन्द्र $({x_1},\;{y_1})$ है एवं हम जानते हैं, कि दिये गये वृत्त का केन्द्र $(1, 2)$ है।

चूँकि दोनों वृत्तों की त्रिज्यायें बराबर हैं, अत: स्पर्श बिन्दु $(5, 5)$ दोनों केन्द्रो को मिलाने वाली रेखा का मध्य बिन्दु होगा।

अत: ${x_1} = 9$ व ${y_1} = 8$ है। अत: अभीष्ट समीकरण ${(x – 9)^2} + {(y – 8)^2} = 25$

$ \Rightarrow {x^2} + {y^2} – 18x – 16y + 120 = 0$ है।

ट्रिक : बिन्दु $(5, 5)$ अभीष्ट वृत्त को सन्तुष्ट करेगा। अत: अभीष्ट वृत्त विकल्प $(b)$ द्वारा दिया गया है।  

Standard 11
Mathematics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.