$1 \,MeV$ ऊर्जा वाले फोटॉन का संवेग किग्रा/सेकण्ड में है

  • [AIPMT 2006]
  • A

    $5 \times 10^{-22}$

  • B

    $0.33 \times 10^6$

  • C

    $7 \times  10^{-24}$

  • D

    $10^{-22}$

Similar Questions

फोटो इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान है

मूल बिन्दु पर एक बिन्दु स्त्रोत $16 \times 10^{-8} \mathrm{Wm}^{-2}$ तीव्रता की ध्वनि तरंगें उत्पन्न करता है। मूल बिन्दु से क्रमशः $2 \mathrm{~m}$ तथा $4 \mathrm{~m}$ की दूरी पर स्थित बिन्दुओं पर उत्पन्न तीव्रताओं कें अन्तर का परिमाण. . . . . . .$\times 10^{-8} \mathrm{Wm}^{-2}$.

  • [JEE MAIN 2024]

प्रकाश विद्युत प्रभाव के प्रयोग में आपर्तित फोटॉन

यदि एक अपरावर्तित तल, जिसका क्षेत्रफल $30 \;cm ^{2}$ है, पर $40$ मिनट तक $2.5 \times 10^{-6} \;N$ का औसत बल, प्रकाश तरंगों द्वारा आरोपित होता है, तो तल पर गिरने से पहले, प्रकाश का ऊर्जा फ्लक्स $\dots \;W / cm ^{2}$ होगा।

(निकटतम पूर्णांक में)

(यहाँ पूर्ण अवशोषण और अभिलम्बवत आपतन की स्थितियों को माना गया है।)

  • [JEE MAIN 2021]

एक कण विराम द्रव्यमान शून्य और ऊर्जा एवं संवेग अशून्य हैं। इसकी गति होगी