सरल आवर्त गति करती किसी वस्तु का आवर्तकाल $T = {P^a}{D^b}{S^c}$ से प्रकट किया जाता है। यहाँ $P = $दाब, $D = $घनत्व और $S = $पृष्ठ तनाव है, तो $a,\,b,\,c$ के मान होंगे

  • [KVPY 2020]
  • A

    $ - \frac{3}{2},\,\frac{1}{2},\,1$

  • B

    $ - 1,\, - 2,\,3$

  • C

    $\frac{1}{2},\, - \frac{3}{2},\, - \frac{1}{2}$

  • D

    $1,\,2,\,\frac{1}{3}$

Similar Questions

बलयुग्म की विमायें है

यदि $L$ तथा $R$ क्रमश: प्रेरकत्व तथा प्रतिरोध को प्रदर्शित करते हैं तो $\frac{L}{R}$ की विमायें होंगी

निम्नलिखित में से किसकी विमायें शेष तीन से भिन्न है

  • [AIPMT 1989]

ज्योति फ्लक्स की विमा होगी

प्रतिरोधकता की विमा