दो भौतिक राशियों $A$ तथा $\mathrm{B}$ की परिकल्पना कीजिये जो एक दूसरे से संबंध $E=\frac{B-x^2}{A t}$ के द्वारा संबंधित है जहाँ $\mathrm{E}, \mathrm{x}$ तथा $\mathrm{t}$ की विमाएँ क्रमशः ऊर्जा, लम्बाई तथा समय की विमाओं के समान है। $\mathrm{AB}$ की विमां है :

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

    $\mathrm{L}^{-2} \mathrm{M}^1 \mathrm{~T}^0$

  • B

    $\mathrm{L}^2 \mathrm{M}^{-1} \mathrm{~T}^1$

  • C

    $\mathrm{L}^{-2} \mathrm{M}^{-1} \mathrm{~T}^1$

  • D

    $\mathrm{L}^0 \mathrm{M}^{-1} \mathrm{~T}^1$

Similar Questions

समीकरण $P = \frac{{a - {t^2}}}{{bx}}$ में $P$ दाब, $x$ दूरी तथा $t$ समय है तब $\frac{a}{b}$ की विमा होगी

किसी प्ररूपी दहन इंजन में किसी गैस के अणु द्वारा किए गए कार्य को $W =\alpha^{2} \beta e ^{\frac{-\beta x ^{2}}{ kT }}$ द्वारा निरूपित किया गया है, यहाँ $x$ विस्थापन, $k$ बोल्ट्जमान नियतांक तथा $T$ ताप है। यदि $\alpha$ और $\beta$ स्थिरांक हैं, तो $\alpha$ की विमाएँ होगी।

  • [JEE MAIN 2021]

सूची$-I$ को सूची$-II$ से समेलित कीजिए।

  सूची$-I$   सूची$-II$
$(a)$ चुम्बकीय प्रेरण $(i)$ ${ML}^{2} {T}^{-2} {A}^{-1}$
$(b)$ चुम्बकीय फ्लक्स $(ii)$ ${M}^{0} {L}^{-1} {A}$
$(c)$ चुम्बकशीलता $(iii)$ ${MT}^{-2} {A}^{-1}$
$(d)$ चुम्बकन $(iv)$ ${MLT}^{-2} {A}^{-2}$

दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2021]

बोल्ट्जमैन नियतांक का विमीय सूत्र है

  • [AIIMS 2019]

यदि $v$ चाल, $r = $ त्रिज्या तथा $g$ गुरुत्वीय त्वरण हो तो विमाहीन राशि होगी