दो भौतिक राशियों $A$ तथा $\mathrm{B}$ की परिकल्पना कीजिये जो एक दूसरे से संबंध $E=\frac{B-x^2}{A t}$ के द्वारा संबंधित है जहाँ $\mathrm{E}, \mathrm{x}$ तथा $\mathrm{t}$ की विमाएँ क्रमशः ऊर्जा, लम्बाई तथा समय की विमाओं के समान है। $\mathrm{AB}$ की विमां है :

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

    $\mathrm{L}^{-2} \mathrm{M}^1 \mathrm{~T}^0$

  • B

    $\mathrm{L}^2 \mathrm{M}^{-1} \mathrm{~T}^1$

  • C

    $\mathrm{L}^{-2} \mathrm{M}^{-1} \mathrm{~T}^1$

  • D

    $\mathrm{L}^0 \mathrm{M}^{-1} \mathrm{~T}^1$

Similar Questions

एक तरंग का समीकरण, $Y = A\sin \omega \left( {\frac{x}{v} - K} \right)$ से दिया जाता है। जहाँ $\omega $ कोणीय वेग तथा $v$ रेखीय वेग है। $K$ की विमा है

जल तरंगों का संचरण वेग $v$ उसके तरंगदैध्र्य $\lambda ,$ जल के घनत्व $\rho $ तथा गुरुत्वीय त्वरण $g$ पर निर्भर करता है। विमीय विधि द्वारा इन राशियों में सम्बन्ध होगा

व्यंजक $P = \frac{\alpha }{\beta }{e^{ - \frac{{\alpha Z}}{{k\theta }}}}$ में $P$ दाब, $ Z$ दूरी, $k$ बोल्ट्जमैन स्थिरांक एवं तापक्रम दर्शाता है तो का विमीय सूत्र होगा

  • [IIT 2004]

यदि $E , L , M$ तथा $G$ क्रमशः ऊर्जा, कोणीय संवेग, द्रव्यमान तथा गुरूत्वाकर्षण नियतांक को प्रदर्शित करते हों, तो सूत्र $P = EL ^{2} M ^{-5} G ^{-2}$ में $P$ की विमा होगी।

  • [JEE MAIN 2021]

सूची $-I$ का सूची $-II$ से मिलान करें।

सूची $-I$ सूची $-II$
$(A)$ कोणीय संवेग $(I)$ $\left[ ML ^2 T ^{-2}\right]$
$(B)$ बलाघूर्ण $(II)$ $\left[ ML ^{-2} T ^{-2}\right]$
$(C)$ प्रतिबल $(III)$ $\left[ ML ^2 T ^{-1}\right]$
$(D)$ दाब प्रवणता $(IV)$ $\left[ ML ^{-1} T ^{-2}\right]$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

  • [JEE MAIN 2023]