मार्टियन पद्धति में बल $(F)$, त्वरण $(A)$ और समय $(T)$ को मूल भौतिक राशि के रुप में उपयोग करते हैं। लम्बाई की विमायें मार्टियन पद्धति में होंगी

  • A

    $F{T^2}$

  • B

    ${F^{ - 1}}{T^2}$

  • C

    ${F^{ - 1}}{A^2}{T^{ - 1}}$

  • D

    $A{T^2}$

Similar Questions

यदि $L$ तथा $R$ क्रमश: प्रेरकत्व तथा प्रतिरोध को प्रदर्शित करते हैं तो $\frac{L}{R}$ की विमायें होंगी

सूची$-I$ को सूची$-II$ से समेलित कीजिए।

  सूची$-I$   सूची$-II$
$(a)$ चुम्बकीय प्रेरण $(i)$ ${ML}^{2} {T}^{-2} {A}^{-1}$
$(b)$ चुम्बकीय फ्लक्स $(ii)$ ${M}^{0} {L}^{-1} {A}$
$(c)$ चुम्बकशीलता $(iii)$ ${MT}^{-2} {A}^{-1}$
$(d)$ चुम्बकन $(iv)$ ${MLT}^{-2} {A}^{-2}$

दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2021]

दाब की विमायें निम्न में से किसके तुल्य है

गैसों का अवस्था समीकरण निम्नलिखित रुप में व्यक्त होता है $\left( {P + \frac{a}{{{V^2}}}} \right)(V - b) = RT,$ यहाँ $P$ दाब, $V$ आयतन, $T$ परम ताप तथा $a,\,b$ एवं $R$ नियतांक है। $a$ की विमायें होगी

यहाँ दो कथन दिये गये है। पहला कथन $A$ है और दूसरा कारण $R$ है।
कथन $A$ : दाब $( P )$ तथा समय $( t )$ के गुणनफल की विमा, श्यानता गुणांक की विमा के समान होती है।
कारण $R:$ श्यानता गुणांक $=$ बल $/$ वेग प्रवणता 
प्रश्न: निम्न विकल्प में सही का चयन कीजिए-

  • [JEE MAIN 2022]