अतिपरवलय $5{x^2} - 9{y^2} = 45$की स्पर्श रेखा $y = x + 2$ का स्पर्श बिन्दु है
$(9/2, 5/2)$
$(5/2, 9/2)$
$(-9/2, -5/2)$
इनमें से कोई नहीं
माना अतिपरवलय $H : \frac{ x ^2}{ a ^2}- y ^2=1$ तथा दीर्घवत्त $E : 3 x ^2+4 y ^2=12$ इस प्रकार है कि $H$ तथा $E$ के नाभिलम्बों की लम्बाईयाँ समान हैं। यदि $e _{ H }$ तथा $e_E$ क्रमशः $H$ तथा $E$ की उत्केन्द्रताएं हो, तो $12\left( e _{ H }^2+ e _{ E }^2\right)$ का मान होगा $...............$
एक अविपरवलय बिंदु $P(\sqrt{2}, \sqrt{3})$ से होकर जाता है, तथा उसकी नाभियाँ $(\pm 2,0)$ पर है, तो अतिपरवलय के बिंदु $P$ पर खींची गई स्पर्शरिखा जिस बिंदु से होकर जाती है, वह है:
यदि रेखा $x -1=0$, अतिपरवलय $kx ^2- y ^2=6$ की एक नियता है, तो यह अतिपरवलय किस बिंदु से होकर जाता है ?
एक अतिपरवलय के शीर्ष $(0, 0)$ तथा $(10, 0)$ और एक नाभि $(18, 0)$ है। अतिपरवलय का समीकरण है
समकोणिक अतिपरवलय की नियताओं के मध्य दूरी $10$ इकाई है, तब इसकी नाभियों के मध्य दूरी है