जरमेनियम नाभिक की त्रिज्या ${}_4^9Be$ से दोगुनी है तो $Ge$ में कितने न्यूक्लियोन होगें?
$72$
$73$
$74$
$75$
निम्नलिखित कथन पढ़ें :
$(A)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(B)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता।
$(C)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(D)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के घनमूल के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(E)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें
एक नाभिक दो छोटे भागों में विखण्डित होता है जिनके वेगों का अनुपात $3: 2$ है। इनके नाभिकीय आकारों का अनुपात $\left(\frac{x}{3}\right)^{\frac{1}{3}}$ है। ' $x$ ' का मान______________ है।
किसी नाभिक की द्रव्यमान संख्या बराबर होती है
नाभिकीय बल प्रभावी होने के लिए दूरी की कोटि है
समीकरण $R=R_{0} A^{1 / 3}$ के आधार पर, दर्शाइए कि नाभिकीय द्रव्य का घनत्व लगभग अचर है (अर्थात $A$ पर निर्भर नहीं करता है )। यहाँ $R_{0}$ एक नियतांक है एवं $A$ नाभिक की द्रव्यमान संख्या है।