जरमेनियम नाभिक की त्रिज्या ${}_4^9Be$ से दोगुनी है तो $Ge$ में कितने न्यूक्लियोन होगें?
$72$
$73$
$74$
$75$
बोरॉन का परमाणु भार $10.81$ है। इसके दो समस्थानिक $_5{B^{10}}$ और $_5{B^{11}}$ हैं तो प्रकृति में अनुपात $ _5{B^{10}}{\,:\,_5}{B^{11}} $ होगा
निम्नलिखित कथन पढ़ें :
$(A)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(B)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता।
$(C)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(D)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के घनमूल के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(E)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें
एक नाभिक दो नाभिकीय खण्डों में इस प्रकार विखण्डित होता है कि उनके नाभिकीय आकारों का अनुपात $1: 2^{1 / 3}$ है। उनकी क्रमशः संगत चालों का अनुपात $\mathrm{n}: 1$ है। $\mathrm{n}$ का मान___________है।
दिये गये कथनों से :
($A$) $\mathrm{n}$ वीं कक्षा में किसी इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग $\mathrm{h}$ का पूर्ण गुणज होता है।
($B$) नाभिकीय बल व्युत्क्रम वर्ग नियम का पालन नहीं करते है।
($C$) नाभिकीय बल चक्रण आधारित होते है।
($D$) नाभिकीय बल केन्द्रीय होते है तथा आवेश पर निर्भर नहीं करते है।
($E$) नाभिकों का स्थायित्व संकुलन अंश के मान के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :
नाभिकीय त्रिज्या निम्नसमीकरण द्वारा किया जाता है : $R = roA ^{1 / 3}$, जहाँ $ro$ एक नियतांक तथा $A$ परमाणु भार हैं। निम्न में से सही कथन क्या है ?