ऑक्सीजन नाभिक $\left({ }_8^{16} \mathrm{O}\right)$ एवं हीलियम नाभिक $\left({ }_2^4 \mathrm{He}\right)$ के घनत्व का अनुपात है:

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $4:1$

  • B

    $8:1$

  • C

    $1:1$

  • D

    $2:1$

Similar Questions

निम्नलिखित कथन पढ़ें :

$(A)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।

$(B)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता।

$(C)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।

$(D)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के घनमूल के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।

$(E)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता है।

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें

  • [JEE MAIN 2022]

$64$ द्रव्यमान संख्या के एक पर परमाण्वीय नाभिक की त्रिज्या $4.8$ फर्मी है। तब $4 $फर्मी त्रिज्या के दूसरे नाभिक की द्रव्यमान संख्या $\frac{1000}{\mathrm{x}}$ है जहाँ $\mathrm{x}$. . . . . . . . . . .है।

  • [JEE MAIN 2024]

नाभिक में अन्दर प्रोटॉन तथा प्रोटॉन के बीच कार्यरत बल है

$1\, a.m.u.$ बराबर है

रासायनिक गुणों को अपरिवर्तित रखते हुए, नाभिक में कण मिलाये जा सकते हैं