- Home
- Standard 12
- Physics
13.Nuclei
medium
नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथन $A$ तथा दूसरे को कारण $R$ से चिन्हित किया गया है। अभिकथन $A$ : द्रव्यमान संख्या $30$ से $170$ के बीच वाले नाभिकों के प्रति न्यूक्लियॉन बन्धन ऊर्जा आमतोर पर परमाणु संख्या पर निर्भर नहीं करता है। कारण $R$ : नाभिकीय बल सूक्ष्म परास के होते हैं। उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
A
दोनो $A$ तथा $R$ सही हैं परन्तु $R, A$ की सही व्याख्या नहीं हैं।
B
$A$ सही है परन्तु $R$ गलत है।
C
$A$ गलत है परन्तु $R$ सही है।
D
दोनों $A$ तथा $R$ सही हैं एवं $R, A$ की सही व्याख्या है।
(JEE MAIN-2023)
Solution
Binding energy per nucleon is almost same for nuclei of mass number ranging $30$ to $170$.
Standard 12
Physics