नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथन $A$ तथा दूसरे को कारण $R$ से चिन्हित किया गया है। अभिकथन $A$ : द्रव्यमान संख्या $30$ से $170$ के बीच वाले नाभिकों के प्रति न्यूक्लियॉन बन्धन ऊर्जा आमतोर पर परमाणु संख्या पर निर्भर नहीं करता है। कारण $R$ : नाभिकीय बल सूक्ष्म परास के होते हैं। उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
दोनो $A$ तथा $R$ सही हैं परन्तु $R, A$ की सही व्याख्या नहीं हैं।
$A$ सही है परन्तु $R$ गलत है।
$A$ गलत है परन्तु $R$ सही है।
दोनों $A$ तथा $R$ सही हैं एवं $R, A$ की सही व्याख्या है।
न्यूट्रॉन की खोज की थी
दो केन्द्रकों की द्रव्यमान संख्याओं का अनुपात $1: 3$ है। उनके केन्द्र की घनत्वों का अनुपात होगा
नाभिक में अन्दर प्रोटॉन तथा प्रोटॉन के बीच कार्यरत बल है
एक प्रोटॉन $_8{O^{18}}$ के साथ क्रिया करके $_9{F^{18}}$ बनाता है। इस क्रिया में मुक्त होगा
निम्नलिखित में से कौनसा समस्थानिक साधारणत: विखण्डनीय है