दो न्यूक्लियॉन एक दूसरे से $1 \times {10^{ - 15}}$$m$ दूर है। यदि दोनों न्यूट्रॉन हों तो उनके मध्य बल ${F_1},$ यदि दोनों प्रोटॉन हों तो बल ${F_2}$ तथा यदि इनमें से एक प्रोटॉन तथा अन्य न्यूट्रॉन हो तो बल ${F_3}$ हो, तो इस स्थिति में
${F_2} > {F_1} > {F_3}$
$ {F_1} = {F_2} = {F_3} $
${F_1} = {F_2} > {F_3}$
${F_1} = {F_3} > {F_2}$
$He$ की द्रव्यमान संख्या $4$ और सल्फर की द्रव्यमान संख्या $32$ है। सल्फर के नाभिक की त्रिज्या हीलियम के नाभिक की त्रिज्या से कितने गुना ज्यादा होती है
नाभिक $_{13}A{l^{27}}$ एवं $_{52}{X^A}$ की त्रिज्याओं का अनुपात $3 : 5$ है। नाभिक $X$ में न्यूट्रॉनों की संख्या है
श्रंखला अभिक्रिया जारी रहती है
एक ही तत्व के वे परमाणु जिनके द्रव्यमान भिन्न-भिन्न परन्तु रासायनिक गुण समान हैं, कहलाते हैं
यदि एक ${H_2}$ नाभिक पूर्णत: ऊर्जा में परिवर्तित हो जाये तो उत्पन्न ऊर्जा ........$MeV$ होगी