किसी तोप के गोलीबारी का आवाज स्थिति $A$ की अपेक्षा स्थिति $B$ पर एक सेकेण्ड बाद सुना जाता है। यदि ध्वनि की गति एकरूप हो तो
स्थिति $A$ एवं $B$ अतिपरबलय का नाभि है, जिसमें तोप की स्थिति अतिपरवलय के किसी एक शाखा पर है।
स्थिति $A$ एवं $B$ एक दीर्घवृत्त के नाभि हैं, तोप की स्थिति दीर्घवृत्त पर है।
$A, B$ में से एक की स्थिति परवलय का नाभि है, और तोप की स्थिति परवलय पर है।
दिए गए सूचना से $A, B$ एवं तोप की स्थिति का वर्णन संभव नहीं है।
निम्न में कौन अतिपरवलय निर्दिष्ट नहीं करता है
प्रतिबंधों को संतुष्ट करते हुए अतिपरवलय का समीकरण ज्ञात कीजिए
शीर्ष $(\pm 2,0),$ नाभियाँ $(±3,0)$
यदि किसी अतिपरवलय के शीर्ष $(4, 0)$ तथा $(-4, 0)$ और नाभियाँ $(6, 0)$ तथा $(-6, 0)$ हों, तो उत्केन्द्रता होगी
माना एक दीर्घवृत्त $\frac{\mathrm{x}^2}{\mathrm{a}^2}+\frac{\mathrm{y}^2}{\mathrm{~b}^2}=1$ की उत्केन्द्रता, अतिपरवलय $2 x^2-2 y^2=1$ की उत्केन्द्रता की व्युत्क्रम (reciprocal) है। यदि दीर्घवृत्त, अतिपरवलय को लंबवत काटता है, तो दीर्घवृत्त की नाभिलंब जीवा की लंबाई का वर्ग है__________
अतिपरवलय $H : x ^2- y ^2=1$ तथा दीर्घवृत $E : \frac{ x ^2}{ a ^2}+\frac{ y ^2}{ b ^2}=1, a > b > 0$ के लिए, माना
$(1)$ $E$ की उत्केन्द्रता, $H$ की उत्केन्द्रता की व्युत्क्रमणीय हैं, तथा
$(2)$ रेखा $y =\sqrt{\frac{5}{2}} x + K , E$ तथा $H$ की एक उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा है।
तब $4\left( a ^2+ b ^2\right)$ बराबर है