निर्वात् में विद्युत चुम्बकीय तरंग का वेग विकिरण के स्रोत पर निम्न प्रकार निर्भर करता है

  • A

    जब हम $\gamma$-किरणों से रेडियो तरंग की ओर अग्रसर होते हैं तब बढ़ता है

  • B

    जब हम $\gamma$- किरणों से रेडियो तरंग की ओर अग्रसर होते हैं तब घटता है

  • C

    इनमें से सभी के लिए समान होता है

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

निर्वात में दो समतल विधुत-चुम्बकीय तरंगो के विधुत क्षेत्र

$\overrightarrow{\mathrm{E}}_{1}=\mathrm{E}_{0} \hat{\mathrm{j}} \cos (\omega \mathrm{t}-\mathrm{kx})$ तथा

$\overrightarrow{\mathrm{E}}_{2}=\mathrm{E}_{0} \hat{\mathrm{k}} \cos (\omega \mathrm{t}-\mathrm{ky})$ हैं।

समय $t =0$ पर $q$ आवेश का एक कण $\overrightarrow{ v }=0.8 cj ( c$ निर्वात में प्रकाश की गति है) वेग से मूलबिन्दु पर चल रहा है। कण पर लगने वाला तात्क्षणिक बल है ।

  • [JEE MAIN 2020]

$15 \mathrm{~kW}$ शक्ति वाला विद्युत चुम्बकीय विकिरण का एक स्रोत प्रति सेकण्ड $10^{16}$ फोटोन उत्पन्न करता है, स्पेक्ट्रम के जिस भाग से विकिरण सम्बन्धित है, वह है:- (प्लाँक नियतांक $\mathrm{h}=6 \times 10^{-34} \mathrm{Js}$ )

  • [JEE MAIN 2023]

निर्वात् से संचरित एक विद्युत-चुम्बकीय तरंग $E = {E_0}\sin (kx - \omega \,t)$से व्यक्त किया गया है, तो निम्न में से कौनसी राशि तरंगदैध्र्य से स्वतंत्र है

निर्वात में एक आवर्त वैध्यूतचुंबकीय तरंग के चुंबकीय क्षेत्र वाले भाग का आयाम $B_{0}=510 nT$ है। तरंग के विध्यूत क्षेत्र वाले भाग का आयाम क्या है?

एक $TV$ टावर की ऊँचाई $100 m$ है। टावर के चारों ओर औसत जनसंख्या घनत्व $1000$ प्रति $km2$ है। पृथ्वी की त्रिज्या $6.4 \times {10^6} m$ है, तो प्रसारण से घिरी जनसंख्या होगी