भिन्न-भिन्न पदार्थों से बने दो तारों $A$ तथा $B$ के लिए प्रतिबल-विकृति ग्राफ चित्र में दिखाया गया हैं। यदि ${Y_A}$ एवं ${Y_B}$ क्रमश: तार $A$ व $B$ के पदार्थों के यंग गुणांक है, तब सही सम्बन्ध होगा   

49-7

  • A

    ${Y_B} = 2{Y_A}$

  • B

    ${Y_A} = {Y_B}$

  • C

    ${Y_B} = 3{Y_A}$

  • D

    ${Y_A} = 3{Y_B}$

Similar Questions

दर्शाए गए चित्र में किसी एक समान पतले तार की, दो विभिन्न तापों $T_1$ तथा $T_2$ पर प्रतिबल के कारण, लंबाई में परिवर्तन $x$ प्रदर्शित है। परिवर्तन दर्शाता है कि

किसी धातु के लिये विकृति तथा प्रतिबल के मध्य ग्राफ दर्शाया गया है। ग्राफ का वह भाग जिसमें हुक के नियम का पालन होता है, होगा

चित्र में, प्रदर्शित प्रतिबल-विकृति ग्राफ से यंग प्रत्यास्थता गुणांक का मान होगा $(N/m$${^2}$ में$)$

उपरोक्त ग्राफ में बिन्दु $B$ दर्शाता है

आरोपित प्रत्यास्थ बल व विस्थापन के मध्य ग्राफ की सहायता से बल नियतांक का मान होगा