- Home
- Standard 11
- Mathematics
6.Permutation and Combination
medium
उन छ: अंकों की प्राकृत संख्याओं की कुल संख्या जो अंकों $1,\,2,\, 3,\, 4$ से बन सकती हैं, यदि सभी संख्याओं में प्रत्येंक अंक कम से कम एक बार आये
A
$1560$
B
$840$
C
$1080$
D
$480$
Solution
यहाँ दो प्रकार की संख्याएँ हो सकती हैं :
$(i)$ $1,\,2,\, 3, \,4$ अंकों में से किसी भी अंक की तीन बार पुनरावृत्ति हो तथा शेष अंक एक बार आये अर्थात् $1,\, 2,\, 3,\, 4,\, 4, (4$ प्रकार से)।
$(ii) \,1, 2, 3, 4$ में से कोई भी दो अंक दो बार आये तथा शेष दो केवल एक बार आये अर्थात् $1, 2, 3, 3, 4, (4$ प्रकार से)।
अब $(i)$ प्रकार की संख्याओं की कुल संख्या
$ = \frac{{6\;!}}{{3\;!}}{ \times ^4}{C_1} = 480$
तथा $(ii)$ प्रकार की संख्याओं की कुल संख्या
$ = \frac{{6\;!}}{{2\;!\;2\;!}}{ \times ^4}{C_2} = 1080$
अत: अभीष्ट संख्याओं की संख्या $ = 480 + 1080 = 1560.$
Standard 11
Mathematics