धातु का कार्य फलन होता है

  • A

    धातु में प्रवेश करने के लिये इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा

  • B

    $X-$ किरणें उतपन्न करने के लिये आवश्यक ऊर्जा

  • C

    धातु की सतह से इलेक्ट्रॉन बाहर आने के लिये आवश्यक ऊर्जा

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

$1 \,MeV$ ऊर्जा वाले फोटॉन का संवेग किग्रा/सेकण्ड में है

  • [AIPMT 2006]

$4400 \,\mathring A$ तरंगदैध्र्य का फोटॉन निर्वात से गुजरता है। फोटॉन के प्रभावी द्रव्यमान तथा संवेग क्रमश: होंगे

जब किसी धात्विक सतह पर हरा प्रकाश आपतित होता है, तो प्रकाश इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं किन्तु पीले रंग के प्रकाश से उत्सर्जन नहीं होता। निम्न में से कौन से रंग के प्रकाश से उसी धात्विक सतह से इलेक्ट्रॉनों का उत्सर्जन संभव होगा

फोटॉन के लिए निम्न में से क्या सत्य है

फोटो इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान है