तीन ब्लॉकों (गुटकों) के द्रव्यमान क्रमश : $m , 2\, m$ तथा $3\, m$ हैं, ये आरेख (चित्र ) में दर्शाये गये अनुसार डोरियों से जुड़े हैं। $m$ ब्लॉक पर ऊपर की ओर $F$ बल लगाने पर, सभी गुटके एक स्थिर वेग $V$ से, ऊपर की ओर गति करते हैं। $2\, m$ द्रव्यमान के ब्लॉक पर नेट बल........$mg$ कितना है? $( g$ गुरुत्वीय त्वरण है)

534-81

  • [AIPMT 2013]
  • A

    $0$

  • B

    $2\  mg$

  • C

    $3\  mg$

  • D

    $6\  mg$

Similar Questions

दो गुटकों $A$ तथा $B$ के द्रव्यमान, क्रमश: $3\, m$ तथा $m$ हैं। ये आपस में एक द्रव्यमानहीन, अवितान्य डोरी से जुड़े हैं। इस पूरे निकाय को, आरेख में दर्शाये गये अनुसार एक द्रव्यमानरहित स्प्रिंग (कमानी) द्वारा लटकाया गया है। डोरी को काट देने के तुरन्त पश्चात् $A$ और $B$ के त्वरण के परिणाम होंगे क्रमश:

  • [NEET 2017]

${m_1},\,\,{m_2}$ व ${m_3}$ द्रव्यमान के तीन पिण्ड क्रमागत रुप से भार रहित डोरी से जुडे़ हैं और एक घर्षण रहित मेज पर रखे हैं। यदि ${m_3}$ को $T$ बल से खींचा जाए, तो ${m_2}$ व ${m_3}$ के बीच डोरी में तनाव है

एक आनत तल पर, जिसका आनत कोण $\theta$ है, द्रव्यमान $m_1=1 \ kg$ तथा द्रव्यमान $m_2=2 \ kg$ के दो खंड आपस में सटाकर रखे गए है। (जैसा कि चित्र में दिखाया गया है) कोण $\theta$ के विभिन्न मान सूची। में दिए गए है। खंड $m_1$ तथा आनत तल के बीच घर्षण गुणांक सदैव शून्य है। खंड $m_2$ तथा आनत तल के बीच स्थैतिक तथा गतिक घर्षण गुणांक $\mu=0.3$ समान है। सूची ॥ में खंड $m_2$ पर लगने वाले घर्षण बल के व्यंजक दिए है। सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कोण का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए। गुरूत्वीय त्वरण $g$ से अंकित है।

[आवश्यक आँकड़ें : $\tan \left(5.5^{\circ}\right) \approx 0.1 ; \tan \left(11.5^{\circ}\right) \approx 0.2 ; \tan \left(16.5^{\circ} \approx 0.3\right)$ ]

List $I$ List $II$
$P.\quad$ $\theta=5^{\circ}$ $1.\quad$ $m _2 g \sin \theta$
$Q.\quad$ $\theta=10^{\circ}$ $2.\quad$ $\left(m_1+m_2\right) g \sin \theta$
$R.\quad$ $\theta=15^{\circ}$ $3.\quad$ $\mu m _2 g \cos \theta$
$S.\quad$ $\theta=20^{\circ}$ $4.\quad$ $\mu\left(m_1+m_2\right) g \cos \theta$

  • [IIT 2014]

चित्रानुसार तीन गुटके $A,\,B$ व $C$ जिनके द्रव्यमान क्रमश: $1, 8$ व $27$ किग्रा हैं, एक अवितान्य डोरी से जुडे़ हैं तथा चिकने तल पर गति कर रहे हैं। यदि ${T_3} = 36N$ है, तो ${T_2}$ ........ $N$ है

किसी कोमल क्षैतिज फर्श पर $2\, kg$ संहति का लकड़ी का गुटका रखा है (चित्र)। जब इस गुटके के ऊपर $25\, kg$ संहति का लोहे का बेलन रखा जाता है तो फर्श स्थिर गति से नीचे धँसता है तथा गुटका व बेलन एक साथ $0.1\, m s ^{-2}$ त्वरण से नीचे जाते हैं । गुटके की फर्श पर क्रिया $(a)$ फर्श के धँसने से पूर्व तथा $(b)$ फर्श के धँसने के पश्चात् क्या है ? $g = 10\, m s ^{-2}$ लीजिए । समस्या में क्रिया-प्रतिक्रिया युगलों को पहचानिए ।