प्रदर्शित चित्र में एक गुटका $\mathrm{A}$ पर $10 \mathrm{~N}$ क्षैतिज बंल आरोपित किया जाता है। गुटका $A$ व $B$ के द्रव्यमान क्रमशः $2$ किग्रा व $3$ किग्रा हैं। गुटके एक घर्षणरहित तल के ऊपर खिसकते हैं। गुटका $A$ द्वारा गुटका $B$ पर लगाया गया बल है:

222371-q

  • [NEET 2024]
  • A

    $4 \mathrm{~N}$

  • B

    $6 \mathrm{~N}$

  • C

    $10 \mathrm{~N}$

  • D

    शून्य

Similar Questions

तीन ब्लॉकों (गुटकों) के द्रव्यमान क्रमश : $m , 2\, m$ तथा $3\, m$ हैं, ये आरेख (चित्र ) में दर्शाये गये अनुसार डोरियों से जुड़े हैं। $m$ ब्लॉक पर ऊपर की ओर $F$ बल लगाने पर, सभी गुटके एक स्थिर वेग $V$ से, ऊपर की ओर गति करते हैं। $2\, m$ द्रव्यमान के ब्लॉक पर नेट बल........$mg$ कितना है? $( g$ गुरुत्वीय त्वरण है)

  • [AIPMT 2013]

किसी ' $l$ ' लम्बाई वाले, $30^{\circ}$ कोण पर झुके, घर्षणरहित आनत पर नीचे फिसलने में गुटके '$A$' को $2\,s$ का समय लगता है, जब निकाय को एकसमान वेग ' $v$ ' से ऊपर जा रहे लिफ्ट में रखा जाता है। यदि आनत कोण का मान बदलकर $45^{\circ}$ हो जाए तो गुटके को आनत पर नीचे फिसलने में लगा समय लगभग होगा $..........$

  • [JEE MAIN 2022]

दिखाए गये चित्र अनुसार, $m _1=5\,kg$ एवं $m _2=3\,kg$ द्रव्यमानों के दो गुटके एक हल्की रस्सी से बंधें हैं, यह रस्सी एक चिकने आनत-तल के ऊपरी सिरे पर रखी चिकनी एवं हल्की घिरनी के ऊपर से गुजर रही है। निकाय स्थिर अवस्था में है। आनत तल द्वारा $m _1$ द्रव्यमान के गुटके पर लगाया गया बल $.............\,N$ होगा : [माना $\left.g =10\,ms ^{-2}\right]$

  • [JEE MAIN 2022]

तीन द्रव्यमान $M=100\,kg , m _1=10\,kg$ एवं $m _2=$ $20\,kg$ एक निकाय में चित्रानुसार व्यवस्थित हैं। सभी तल (पृष्ठ) घर्षणरहित हैं एवं रस्सी हल्की (भारहीन) एवं अप्रत्यास्थ है। घिरनी भी हल्की (भारहीन) एवं घर्षणरहित है। निकाय पर एक बल $F$ इस प्रकार आरोपित होता है कि द्रव्यमान $m _2, 2$ $ms ^{-2}$ के त्वरण से ऊपर की तरफ गति करता है। $F$ का मान $...........\,N$ होगा :(माना $g =10\,ms ^{-2}$ )

  • [JEE MAIN 2022]

एक आनत तल पर, जिसका आनत कोण $\theta$ है, द्रव्यमान $m_1=1 \ kg$ तथा द्रव्यमान $m_2=2 \ kg$ के दो खंड आपस में सटाकर रखे गए है। (जैसा कि चित्र में दिखाया गया है) कोण $\theta$ के विभिन्न मान सूची। में दिए गए है। खंड $m_1$ तथा आनत तल के बीच घर्षण गुणांक सदैव शून्य है। खंड $m_2$ तथा आनत तल के बीच स्थैतिक तथा गतिक घर्षण गुणांक $\mu=0.3$ समान है। सूची ॥ में खंड $m_2$ पर लगने वाले घर्षण बल के व्यंजक दिए है। सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कोण का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए। गुरूत्वीय त्वरण $g$ से अंकित है।

[आवश्यक आँकड़ें : $\tan \left(5.5^{\circ}\right) \approx 0.1 ; \tan \left(11.5^{\circ}\right) \approx 0.2 ; \tan \left(16.5^{\circ} \approx 0.3\right)$ ]

List $I$ List $II$
$P.\quad$ $\theta=5^{\circ}$ $1.\quad$ $m _2 g \sin \theta$
$Q.\quad$ $\theta=10^{\circ}$ $2.\quad$ $\left(m_1+m_2\right) g \sin \theta$
$R.\quad$ $\theta=15^{\circ}$ $3.\quad$ $\mu m _2 g \cos \theta$
$S.\quad$ $\theta=20^{\circ}$ $4.\quad$ $\mu\left(m_1+m_2\right) g \cos \theta$

  • [IIT 2014]