- Home
- Standard 12
- Physics
2. Electric Potential and Capacitance
medium
चित्रानुसार $l$ भुजा के समबाहु त्रिभुज के शीर्षों पर तीन आवेश $Q,( + q)$ तथा $( + q)$ रखे गये हैं। यदि निकाय की कुल स्थिर विद्युतीय ऊर्जा शून्य हो तो $Q$ का मान है

A
$\left( { - \frac{q}{2}} \right)$
B
$( - q)$
C
$( + q)$
D
शून्य
Solution
निकाय की स्थिति ऊर्जा
$U = k\frac{{Qq}}{l} + \frac{{k{q^2}}}{l} + \frac{{kqQ}}{l} = 0$
$\frac{{kq}}{l}(Q + q + Q) = 0$
$Q = – \frac{q}{2}$
Standard 12
Physics